इस क्षेत्र के सैकड़ो गावों मे उच्च शिक्षा का प्रतिशत बहुत ही कम है । गावों और पिछड़े हुए क्षेत्रो मे भी उच्च शिक्षा का साधन हो इसी लक्ष्य की पूर्ती के लिए उपेन्द्र जीत सिंह महिला महाविद्यालय ठटा के स्थापना की गई। इस कालेज के स्थापना ग्रामीनांचल के पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र मे उच्च शिक्षा के प्रसार के लिए की गई । गरीब, मेधावी, साधनविहीन छात्राओ के प्रतिभा निखार कर देश के नवनिर्माण एवं राष्ट्रहित में तैयार करना इस महाविद्यालय का उद्देश्य है ।
.AKHIL BHARTIYA MANAV SEWA SANSTHAN